जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर शीर्ष अदालत में झूठ बोलने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया में वायरस हो रहे एक वीडियो में सैफुद्दीन कह रहे हैं कि सरकार अब सुप्रीम कोर्ट से भी झूठ बोल रही है कि मैं एक आजाद आदमी हूं। मैं इसके लिए कोर्ट जाऊंगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसके आवास पर तैनात पुलिस कर्मी उसे बाहर जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जगह पुलिस स्टेट बन गई है।
Dedicating this clip to the SC bench which believes (without even bothering to find out the reality) Saifuddin Soz is a free man
If this is the situation of a former union minister, what wd be happening to 1000s of common people who were detained by cops?pic.twitter.com/CMMXFEMc2a
— Ravi Nair (@t_d_h_nair) July 30, 2020
वीडियो में दिख रहा है कि जब सैफुद्दीन सोज पत्रकारों से बात कर रहे है उस वक्त सिविल ड्रेस में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी सामने आता है और कांग्रेसी नेता को पत्रकारों से दूर खींच ले जाता है। साथ ही वर्दी में तैनात अपने सहयोगियों को उन्हें दूर हटाने को कहता है। इस बीच एक अज्ञात अधिकारी चिल्लाता है कि उन्हें यहां से भगाओ और उसने सोज को दीवार से नीचे खींच लिया था।
The illegal detention of political leaders with absolutely no basis damages the fabric of our nation.
Mr Soz must be released at once. pic.twitter.com/TGfkjSx3qI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2020
इससे पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोज मामले पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट पर कहा कि बिना किसी आधार के राजनेताओं की अवैध हिरासत हमारे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाती है। सैफुद्दीन सोज को रिलीज किया जाना चाहिए।
Mr. Saiffudin Soz former MP and Minister not under arrest or detention. He has been to Delhi twice- in October and December. Free to go wherever he likes with usual security drill. No question of lying in Hon SC @diprjk
— Rohit Kansal (@kansalrohit69) July 30, 2020
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने इस मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने का प्रश्न ही नहीं उठता और दोहराया कि सोज स्वतंत्र हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘सैफुद्दीन सोज पूर्व सांसद और मंत्री गिरफ्तार या नजरबंद नहीं हैं। वह दो बार अक्टूबर और दिसंबर में दिल्ली जा चुके हैं। जहां भी वह सामान्य सुरक्षा के साथ कहीं भी जा सकते हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने का कोई सवाल ही नहीं है।’
He has not been allowed to leave home since August 5, 2019 except on occasions when govt gave permission (incl 2 Delhi trips for health). You are lying now and the J&K Govt lied to the Supreme Court yesterday. Why are IAS officers lying for the govt? @PMOIndia @IASassociation https://t.co/jl48HzL51Z
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) July 30, 2020
रोहित कंसल के ट्वीट पर सलमान सोज ने जवाब देते हए कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ क्यों बोला। क्या यह शख्स आजाद दिखता है। सलमान ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उन्हें 5 अगस्त, 2019 से अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया है सिवाय 2 बार सरकारी आदेश पर (स्वास्थ्य कारणों से 2 बार दिल्ली की यात्रा की)। आप झूठ बोल रहे हो और जम्मू-कश्मीर सरकार ने कल सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला।