स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चीनी राष्टï्रपति शी जिनपिंग को चेन्नई से 56 किलोमीटर दूर समुद्र तट पर स्थित महाबलीपुरम में स्वागत कर भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी के साथ ऐतिहासिक स्मारकों के दर्शन किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस बीच दोनों नेताओं की मुलाकात पर पाकिस्तान भी कड़ी नजर रखा हुआ है।
उधर पाकिस्तान को उम्मीद है कि चीन भारत के सामने कश्मीर का मुद्दा भी उठायेंगा। जानकारी के मुताबिक कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ चीन खड़ा हुआ है। ऐसे में वह इस मामले में भारत से चर्चा कर सकता है। इतना ही नहीं कश्मीर मुद्दे को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में भी चीन पाक के साथ नजर आया था।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम में समुद्र किनारे स्थित मंदिर परिसर पीएम मोदी के साथ मंदिर परिसर में करीब एक घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन संत कबीर के भजन से हुआ। कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं ने कलाकारों के साथ समूह फोटोग्राफ खिंचवाया। कुल मिलाकर चीन और भारत के रिश्ते और मजबूत होने की संभावना है।