जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी और सपा के बीच जुब़ानी जंग और तेज होती नजर आ रही है।
जहां एक ओर अखिलेश यादव सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी को दोबारा वापसी का पूरा भरोसा है। सपा और बीजेपी दोनों की पूरी कोशिश है कि वो अपना वोट बैंक मजबूत करे।
ऐसे में यूपी चुनाव में असल मुद्दों से हटकर भी राजनीति देखने को मिल रही है। हर चुनाव में कभी पाकिस्तान तो कभी कब्रिस्तान जैसी चीजों को जिक्र करना अब आम होता नजर आ रहा है। हालांकि यूपी चुनाव में अब मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र भी खूब हो रहा है।
हालात तो अब ऐसे हो गए है कि जिन्ना के चलते राजनीतिक समीकरण को पलटने की कोशिशों में नेता जुट गए है। अभी हाल में अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र किया था।
अब इसी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा और उनपर बड़ा हमला बोला है।
हालांकि सीएम योगी ने अखिलेश का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारों में उन्होंने यूपी की जनता को एक संदेश जरूर दे दिया है। उन्होंने जनपद औरैया में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत 280 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं109 करोड़ लागत की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के दौरान कहा कि एक पार्टी के नेता ने कुछ दिन पहले सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर दी थी. सरदार पटेल जिन्होंने देश को जोड़ा था, उनकी तुलना देश को बांटने वाले से कर दी गई।
जनता को ऐसे शर्मनाक बयानों को खारिज कर देना चाहिए। इन लोगों की मानसिकता समझिए, कैसे हैं ये लोग जो सरदार और जिन्ना को एक साथ जोड़ रहे हैं। सरदार हमारे राष्ट्रनायक हैं, जिन्ना ने तो भारत को तोड़ दिया था।
क्या था अखिलेश यादव का बयान
मालूम हो कि हरदोई की एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान है।
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के नतीजों ने बढ़ा दी भाजपा के इन दो मुख्यमंत्रियों की टेंशन
यह भी पढ़ें : आज 12 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, बनेगा ये वर्ल्ड रिकार्ड
सपा प्रमुख ने कहा कि ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।