Monday - 28 October 2024 - 8:00 PM

महंगे प्याज के सवाल पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा

न्यूज डेस्क

प्याज के बढ़ते रेट के सवाल पर बीजेपी नेताओं को जवाब नहीं सूझ रहा है। कोई जवाब देने से बच रहा है तो सवाल पर प्याज से कैंसर होने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में प्याज की कीमत पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उनके घर में प्याज-लहसुन नहीं खाया जाता, इसलिए उन्हें कीमत के बारे में नहीं पता।

फिलहाल प्याज की बढ़ती कीमत ने आम लोगों के साथ-साथ बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी को भी प्याज के सवाल पर जवाब नहीं सूझ रहा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब प्याज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि प्याज की बढ़ती कीमत पर झारखंड चुनाव में भाजपा को कितना फायदा या नुकसान होगा? यह सुनने के बाद ईरानी उल्टे पांव चलते हुए  हेलिकॉप्टर में जा बैठीं। वहां पर भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्हें इसका कोई जवाब नहीं सूझा और उन्होंने हेलिकॉप्टर का दरवाजा बंद कर दिया। इतना ही नहीं भाजपा की स्टार प्रचारक ईरानी ने उन्नाव घटना पर भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी।

गौरतलब है कि देश में प्याज की कीमत दो सौ रुपए पार हो गई है। मदुरई में एक किलो प्याज दो सौ रूपए में मिल रही है। संसद में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। देशभर में औसतन 120 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार बनाएगी 218 फास्‍ट ट्रैक कोर्ट, रेप मामलों की होगी जल्‍दी सुनवाई

यह भी पढ़ें :  एक बोरी प्याज लूटकर भागे बदमाश, मुकदमा दर्ज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com