जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का टकराव देखने को मिल रहा है।
जानकारी मिल रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का कोई मदभेद नहीं है और फॉर्मूले के तहत जेएमएम अपनी तीन सिटिंग सीटें माले को देने को तैयार है।
इतना ही नहीं जेएमएम 43 सीटों पर ही चुनाव लडऩे का फैसला किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन इस बार थोड़ा बदलाव हो सकता है और कांग्रेस 29 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी।
वहीं आरजेडी को इस बार सिर्फ पांच सीटें देने की बात सामने आ रही है। ये बदलाव गठबंधन में नया सहयोगी दल माले की वजह से किया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को आपसी कलह से बचने और एकजुट होकर चुनाव लड़ने को कहा है।