जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. झारखंड हाईकोर्ट ने आज फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव को तगड़ा झटका दिया है. उनकी ज़मानत अर्जी पर सुनवाई डेढ़ महीना टाल दी गई है. चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव झारखंड में सज़ा काट रहे हैं.
लालू यादव के वकील ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में ज़मानत के लिए सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी. हाईकोर्ट ने वकील को छह सप्ताह का समय दे दिया है. उल्लेखनीय है कि लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में पहले ही ज़मानत मिल चुकी है. हाईकोर्ट ने डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से निकले गए 139 करोड़ रुपये के मामले में सुनवाई के लिए 11 दिसम्बर की तारीख तय की थी.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड
यह भी पढ़ें : लालू यादव की राजनीति से अलग क्या अपनी सियासी लकीर खींच रहे हैं तेजस्वी
यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार : जिसने मिटा दी रील और रीयलिटी की लकीर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
लालू यादव को सभी मामलों में उनकी बीमारी को देखते हुए आधी सजा काट लेने के आधार पर ही ज़मानत दी गई है. सीबीआई ने बाकी मामलों में भी लालू की ज़मानत का विरोध किया लेकिन सजा के दौरान भी अधिकांश समय अस्पताल में भर्ती रहने की बात को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उनकी ज़मानत मंज़ूर कर ली.