जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफे देंगे या नहीं इसको लेकर अटकले काफी तेज है लेकिन फिलहाल वो सीएम पद पर बने रहेंगे। दरअसल उनके आवास पर एक अहम बैठक हुई है।
इसके बाद तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है। सोरेन फिलहाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे। इससे पहले सोशल मीडिया पर खबर जोर पकड़ रही थी कि वो इस्तीफा दे सकते हैं और अपनी जगह अपनी पत्नी को सीएम के तौर पर राज्य की बागडोर सौंप सकते हैं लेकिन अब तय हो गया है कि सीएम सोरेन फिलहाल पद पर बने रहेंगे।
इस अहम बैठक में मौजूदा हालात पर लंबी चर्चा की और इसका कोई हल निकाले जाये इसको लेकर मंथन हुआ है। इतना ही नहीं हेमंत सोरेन को विधायकों को भरोसा दिलाया है कि वो किसी भी स्थिति के लिए तैयार है और इसका कोई हल निकले इसको लेकर रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पता चला है कि विधायकों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने और एकजुट रहने को बोले गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया से बचने के लिए कहा गया है। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 27, कांग्रेस के 15 और आरजेडी के एक विधायक शामिल हुए। हालांकि बैठक में कांग्रेस और जेएमएम के क्रमश: दो विधायक शामिल नहीं हुए है।
हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
ईडी दरअसल हेमंत सोरेन से एक भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उनको पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन सोरेन लगातार उससे बच रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रवर्तन निदेशालय अगले कदम क्या होता है और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से हेमंत को सात समन भेजे गए लेकिन वो शामिल नहीं हुए है।
इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। कानूनी जानकार कहते हैं कि ईडी चाहे तो सोरेन के घर आकर पूछताछ कर सकती है या गिरफ्तार भी कर सकती है लेकिन अब देखना होगा अगला घटनाक्रम क्या होता है।