जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अब तक के रुझानों में जेएमएम और कांग्रेस के गठबंधन को एकतरफ़ा बढ़त है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार जेएमएम 30, कांग्रेस 14, आरजेडी पाँच सीटों पर आगे हैं. वहीं बीजेपी 24, आजसू 2, एलजेपी(रामविलास) एक और तीन सीटों पर अन्य दल के साथ ही निर्दलीय आगे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर करीब 4 हज़ार 900 वोटों से आगे हैं. वहीं गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की मुनिया देवी से साढ़े चार हज़ार वोटों से पीछे चल रही हैं.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार सीट पर 10 हज़ार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.झारखंड में बीजेपी और जेएमएम नेतृत्व के बीच मुकाबला है. बीजेपी ज़्यादातर सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-विधानभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी, जानें कौन किस सीट पर आगे
पार्टी ने अपने गठबंधन सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन को 10 सीटें दी हैं. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ़ से जेएमएम और कांग्रेस मुख्य दावेदार हैं. 2019 के चुनाव में जेएमएम राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. उसने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.