जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व सीएम रघुबर दास ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि सोरेन की पत्नी को रांची के बिजुपारा इंडस्ट्रियल इलाके में सरकार से 11 एकड़ जमीन मिली है।
उन्होंने आगे कहा, यह सब तब हुआ है जब सीएम सोरेन खुद उद्योग मंत्रालय संभालते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी को रांची के बिजुपारा इंडस्ट्रियल इलाके में 11 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यह ऐसे समय में किया गया है जब मुख्यमंत्री खुद उद्योग मंत्री भी है। सोरेन ने अपनी पत्नी को जमीन दिलाने में अपने पद का दुरूपयोग किया है।”
पूर्व सीएम दास ने आगे कहा, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी अपने पद का दुरूपयोग करके प्रदेश में खदानों के पट्टे हासिल किये हैं।
दास यहीं नहीं रूके। आगे आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, मीडिया सलाहकार अभिषेक को 8 अप्रैल 2021 में साहेबगंज जिले में शिव शक्ति एंटरप्राइज के नाम से एक खदान का पट्टा मिला था, जिसके बाद इस खदान में करीब 90 लाख रुपए का निवेश किया गया है। इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि पंकज को भी साहेबगंज जिले में महाकाल स्टोन के नाम से पट्टा दिया गया है।”
यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…
यह भी पढ़ें : गाय-भैंस और कुत्ते भी हुए कोरोना संक्रमित, एक कुत्ते में मिला डेल्टा वेरिएंट
यह भी पढ़ें : लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप के इस एलान से RJD में खलबली
इन सारे आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “हम उनके इस सवालों का मंगलवार को देंगे”।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?
यह भी पढ़ें : कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार
इससे पहले पूर्व सीएम दास ने डाक्यूमेंट्स के जरिए ये दावा किया था कि मुख्यमंत्री सोरेन को रांची इलाके में खदान का पट्टा मिला था, जिसके लिए पिछले साल जून में लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया था। उसके लिए मुख्यमंत्री को पर्यावरण मंजूरी भी मिल चुकी है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इसी महीने में 8 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ‘गलती’ हो गई और पट्टे को वापस कर दिया गया है।