जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने की अटकलों को कांग्रेस ने सोमवार को खारिज कर दिया.
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”ये सब मीडिया की अफ़वाह और अटकलबाजी है. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने (चंपाई सोरेन) ने कहा कि मैं निजी दौरे पर बेटी से मिलने आया हूं.”
महतो ने कहा, ”आपने चला दिया कि पांच-सात विधायक उनके साथ आए हैं. आप एक भी विधायक का नाम बता दीजिए. वो अपने व्यक्तिगत काम से आए हैं.” उन्होंने कहा, ‘’जेएमएम और गठबंधन के चंपाई सोरेन समर्थित नेता रहे हैं. गठबंधन ने हमेशा उन्हें सम्मान देने का काम किया है.’’
चंपाई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘‘इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया.’’उन्होंने बताया, ”मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.
चंपाई सोरेन ने कहा था. इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे. पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले तो उसके साथ आगे का सफर तय करना.