जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज दोपहर उन्हें औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल कराया.
इस दौरान झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे. इसके लिए वे अपने पति और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ रांची के हरमू इलाके में स्थित बीजेपी दफ़्तर पहुंची थीं.
सिर्फ़ अपना परिवार साथ लेकर चल रही है
बीजेपी में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा ने मीडिया से कहा, “कांग्रेस को छोड़कर आज मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. इसके पीछे जो कारण है, सर्वविदित है. एक तरफ तो कांग्रेस कहती है कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे. लेकिन, इसके उलट किसी को साथ लेकर नहीं चल रही है.””सिर्फ़ अपना परिवार साथ लेकर चल रही है. वैसी पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं था. इसलिए मैं बीजेपी ज्वाइन कर रही हूं.”
उनको बीजेपी में शामिल कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका और मधु कोड़ा का संबंध पुराना है. वे उनके साथ चाईबासा के गांवों में घूम चुके हैं.
ये भी पढ़ें-मेनका गांधी की जगह इस सीट से ED के पूर्व अधिकारी को BJP बनाएगी उम्मीदवार
बाबूलाल मरांडी ने कहा, “कांग्रेस ने मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री तो बनाया लेकिन उसके बाद उनका क्या हश्र किया, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. पूरे मधु को उन लोगों ने खा लिया और कोड़ा खाने के लिए कोड़ा को छोड़ दिया. आज ये मुंह खोल दें, तो कई लोगों को दिक़्क़त हो जाएगी.”