जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ को लोगों को अभी तक याद है और एक और ताजा हत्याकांड सामने आ गया है। ये हत्याकांड एक दम ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ की जैसा है। मामला झारखंड के साहिबगंज से आया है जहां पर बोरियो में 22 साल की आदिवासी लडक़ी को कटर से 12 टुकड़ों में काट फेंक दिया गया।
आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका पति दिलदार अंसारी ही है। कहा जा रहा है कि करीब दो साल से दोनों एक साथ रह रहे थे। इस पूरे मामले पर बोरियो थाना पुलिस का बयान भी सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम अकाउंट पर Blue Tick पाने का ये है आसान तरीका, करें ये काम
ये भी पढ़ें-‘अवतार 2’ देखते हुए एक शख्स को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत
पुलिस ने मीडिया को बताया कि महिला का शव शनिवार देर शाम संथाली मोमिन टोला के एक कच्चे घर और उसके नजदीक से तकरीबन 12 से ज्यादा टुकड़ों में बरामद किया गया। उसकी गर्दन समेत ऊपरी शरीर के कई हिस्से अभी तक नहीं मिले हैं। जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।
ये भी पढ़ें-एंबुलेंस खरीद को लेकर बड़ा घोटाला, कंपनी और अफसरों की मिलीभगत
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान बोरियो इलाके के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रुबिका पहाडय़िा (22 साल) के तौर पर किया गया है।
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम अकाउंट पर Blue Tick पाने का ये है आसान तरीका, करें ये काम
उसकी हत्या पति दिलदार अंसारी (25 साल) ने की है। हालांकि पुलिस ने उसपर कड़ा एक्शन लेते हुए फौरन पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इतना ही नहीं मामले से जुड़ी हर चीज की जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इसमें कड़ा एक्शन लिया जायेगा। रुबिकापहाड़िया और दिलदार अंसारी एक-दूसरे को पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से जानते थे. दिलदार पहले से शादीशुदा था ।