स्पेशल डेस्क
रांची। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए मतदान पांच चरणों में हुआ। आखिरी चरण की वोटिंग शुक्रवार को हुई। इसके बाद से एग्जि़ट पोल्स भी सामने आने लगा हैं।
बीजेपी से लेकर अन्य दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन नतीजे 23 दिसम्बर को सामने आयेगा। आखिरी चरण की वोटिंग के बाद कुछ एग्जि़ट पोल सामने आये हैं। अगर इन एग्जि़ट पोल पर गौर करे तो बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है जबकि जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा फायदा होता नजर आ रहा है।
आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल सामने आ चुका है। अगर इस पर गौर करे तो मोदी और अमित शाह को बड़ा झटका लग सकता है और बीजेपी के सरकार बनाने पर ग्रहण लग सकता है।
इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 22-32 सीटें मिलती नजर आ रही है जबकि जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन को यहां पर 38 से 50 सीटें मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर आजसू : 3-5 सीटें, जेवीएम : 2-4 सीटें जबकि अन्य को चार से सात सीटें ही मिलने के आसार है।
IANS-CVoter-ABP
बीजेपी-32
जेएमएम+ कांग्रेस गठबंधन-35+
आजसू-5
अन्य-9
Kashish News
बीजेपी-25 से 30
जेएमएम+ कांग्रेस गठबंधन-37 से 49
आजसू: 2 से 4
अन्य-2 से 4