जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से भी सहायता राशि का एलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ऑफ़िस के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में सहायता राशि का एलान किया गया है.
पीएमओ की पोस्ट के मुताबिक़, “घटना में मृतक नवजात के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जबकि घायल हुए बच्चों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि मिलेगी.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफ़िस ने भी घटना में सहायता राशि का एलान किया है. यूपी सीएमओ ने घोषणा की है कि, “मृतक नवजात के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायल नवजात को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है.”
जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 बच्चों की मौत पर राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑफ़िस की एक्स पोस्ट के मुताबिक़, “मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हज़ार की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत दिए जाने का निर्देश दिया गया है. सीएम ने झांसी के कमीश्नर और डीआईजी को भी 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.”
प्रधानमंत्री के ऑफ़िस ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफ़िस ने अपनी एक्स पोस्ट में घटना पर दुख ज़ाहिर किया है.पीएमओ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है”