जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अगर आप भी हवाई सफरन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काफी अहम है क्योंकि हवाई सफर महंगा होने जा रहा है। ऐसे में हवाई सफर करने वालों के लिए ये बड़ा झटका है।
दरअसल दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में 16.3 फीसदी की बढ़ौत्तरी देखने को मिली है। इस वजह से हवाई ईंधन की कीमत रिकॉर्ड स्तर जा पहुंची है। विएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों के बढऩे से हवाई सफर के मंहगा होने की बात कही जा रही है।
एयरलाइंस का कहना है कि एटीएफ की बढ़ती कीमतें और रुपये की गिरती वैल्यू के कारण उनके सामने किराया बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…
यह भी पढ़ें : झारखंड: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री सोरेन पर लगाया ये बड़ा आरोप
इस साल हवाई ईंधन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक हवाई ईंधन के दाम लगातार 10 बार बढ़ाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मस्जिद के इमाम और मन्दिर के पुजारी ने पेश कर दी एक बड़ी मिसाल
जून को इसकी कीमतों में 1.3 फीसदी की मामूली कटौती देखने को मिली थी क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इस बार ज्यादा बढऩे से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। कई लोग ऐसे है जो हवाई सफर करना पसंद करते है लेकिन अब दाम बढऩे से इन लोगों को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?
यह भी पढ़ें : कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार
कुल मिलाकर देखा जाये तो जहां एक ओर महंगाई बढ़ रही है तो दूसरी ओर अब हवाई सफर का महंगा होगा।