जुबिली न्यूज डेस्क
अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस पांच जुलाई को कंपनी में अपना पद छोड़ देंगे।
यह जानकारी बुधवार को खुद जेफ बेजोस ने दी है। किताब बेचने वाली ऑनलाइन दुकान के तौर पर अमेजन को शुरू करने वाले बेजोस ने कहा कि उनेक बाद कंपनी के एंडी जेसी कंपनी में सीईओ पद का कार्यभार संभालेंगे।
वरिष्ठ टेक्नॉलजी रिपोर्टर डेव ली के ने बताया है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स की एक बैठक में बेजोस का कहना था कि ये तारीख उनके लिए बेहद खास है।
जेफ बेजोस ने कहा कि यह तारीख उन्होंने इसलिए चुना है क्योंकि 27 साल पहले 1994 में इसी तारीख को कंपनी बनी थी।
अब क्या करेंगे बेजोस
जेफ बेजोस ने फरवरी माह में कहा था कि वो कंपनी में अपने पद से इस्तीफा देंगे लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो ऐसा कब तक करेंगे।
उनकी जगह आने वाले ऐंडी जेसी फिलहाल कंपनी का क्लाइउट कंम्यूटिंग बिजनेस संभालते हैं। 53 साल के एंडी जेसी हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद 1997में अमेजन में आए थे।
यह भी पढ़ें : एंटीगा एंड बारबूडा के पीएम ने कहा-मेहुल चोकसी को भेज दिया जायेगा भारत
यह भी पढ़ें : जानिए, यूपी बोर्ड परीक्षा पर कब आयेगा फैसला
यह भी पढ़ें : सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
सीईओ के पद से हटने के बाद जेफ बेजोस कंपनी के एक्सिक्यूटिव चेयर पर होंगे और कंपनी के नए उत्पादों और मुहिम को लेकर काम करेंगे।
वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार माना जा रहा है कि वो अंतरिक्ष अनुसंधान पर काम करने वाली अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना जांच के लिए अमेरिका ने चीन को फिर घेरा
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने मारी डॉक्टर के सर में गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई