Friday - 25 October 2024 - 9:53 PM

एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

जुबिली न्यूज डेस्क

अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, जबकि सोमवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े अरबतियों जेफ बेजोस और बर्नार्ड आर्नाल्ट को पछाड़ कर पहले पायदान पर पहुंच गए थे।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की ताजा सूची के मुताबिक जेफ बेजोस 192 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले, एलन मस्क 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ और 177 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं बिलगेट्स 150 अरब डॉलर के साथ चौथे, 136 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। भारत के मुकेश अंबानी 82.8 अरब डॉलर के साथ 12वें नंबर पर हैं, जबकि गौतम अडानी 24वें स्थान पर।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर में बर्नार्ड आर्नाल्ट सबसे अमीर

फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार फ्रांस के 72 वर्षीय बिजनेसमैन बर्नार्ड आर्नाल्ट दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह स्थान अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़कर पाया है।

यह भी पढ़ें :   अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी 

यह भी पढ़ें :   अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास 

यह भी पढ़ें :    अब अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’, मैनपुरी का भी बदलेगा नाम

फोर्ब्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार बर्नार्ड आर्नाल्ट की कुल संपत्ति 197.4 बिलियन डॉलर हो गई है। अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 190.9 बिलियन डॉलर और टेस्ला के सीईओ मस्क की कुल संपत्ति 179.9 बिलियन डॉलर है।

इस साल अब तक कमाई के मामले बर्नार्ड ने सबको पीछे छोड़ा

फैशन कंपनी एलवीएमएच के चेयरमैन बर्नार्ड की संपत्ति में इस साल अब तक 62.8 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा गया। वहीं, इस साल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर लैरी पेज हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार लैरी पेज की संपत्ति में पिछले 7 महीनों में 41.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज सर्गी ब्रिन की संपत्ति 39.5 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : यूपी में 1 से 5 तक के स्कूल कब खुलेंगे?

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार जानिये कैसे

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी 

कुछ महीने पहले तक कमाई में जेफ बेजोस से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक को पीछे छोडऩे वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्ति में इजाफा अब महज 19.9 अरब डॉलर रह गया है और यह इस सूची में 53.7 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ नौवें स्थान पर हैं। वहीं दुनियाभर के अमीरों की बात करें तो अडानी अब 24वें स्थान पर हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com