न्यूज डेस्क
दुनिया में सबसे अमीर आदमी के ख़िताब में एक बार फिर बिल गेट्स का नाम शुमार हो गया है। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक है। उनकी कुल संपत्ति अब 105.7 अमेरिकी डॉलर है। वहीं जेफ़ बेजोस से सबसे अमीर शख्स का ख़िताब छिन गया है। जोकि अमेज़न के अब संस्थापक और CEO है।
जेफ़ बेजोस से सबसे आमिर व्यक्ति का ख़िताब छिनने के बाद अमेजन कंपनी के शेयरों में भी सात फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। इस वजह से उनकी संपत्ति भी कम हो गई है। बता दें कि जेफ बेजोस 18 जुलाई 2018 को दुनिया के सबसे अमीर बने थे। तब उनकी संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 16 जुलाई, 1995 को की थी।
सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेजन
अमेज़न आज दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है। भारत में अमेज़न पांच जून 2013 में आई थी। इस प्लेटफार्म ने देश में लोगों के खरीदने और बेचने के तौर-तरीके पूरी तरह बदल कर रख दिए।
मैक्डोनाल्ड में की थी पहली नौकरी
जेफ के बारे में शायद ये बात बहुत ही कम लोगों को पता हो कि उन्होंने अपनी पहली नौकरी मैक्डोनाल्ड में की थी। तब वो 16 साल के थे। और उन्हें साफ सफाई का काम मिला था। हालांकि, ये काम उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन दिनों जेफ बेजोस नाना-नानी के साथ रहते थे और स्कूल में पढ़ रहे थे।
जेफ ने इस नौकरी की शुरआत वेकेशन में की थी। और पहले ही दिन उन्हें साफ़ सफाई का ऐसा काम मिल गया, जिससे वो खिन्न हो गए, लेकिन यहां उन्हें जो भी सीख मिली, उसे उन्होंने आगे अपनी कंपनी अमेजन में लागू किया।