लखनऊ। शौकिया महिलाओं की ‘जज्बा’ बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी आयोजिक की गई है। प्रतियोगिता में वे महिलाएं हिस्सा लेती हैं जिनमें बालपन में खेलने का जज्बा तो बहुत था पर सामाजिक रूढ़ियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण बुलन्दियों तक नहीं पहुंच सकीं।
प्रतियोगिता का आयोजन साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट कर रहा है। आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल करेंगे।
मुकाबले पूर्वाह्न 9 बजे शुरू हो जाएंगे। प्रतियोगिता में महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे। मिश्रित युगल में महिला खिलाड़ी के साथ उनके परिवार का कोई पुरुष सदस्य जोड़ी बनाकर खेल सकता है।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए करीब 100 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छुक खिलाड़ी 9415835522 नम्बर पर संपर्क कर सकती हैं।