जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ मैदान में होंगे लेकिन रालोद मुखिया जयंत चौधरी खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जयंत चौधरी सीटों के सम्बन्ध में अंतिम बातचीत के लिए बृहस्पतिवार को लखनऊ पहुंचे थे. शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल की लखनऊ में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का एलान किया.
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के बाद सीटों के सम्बन्ध में भी अपना अंतिम फैसला कर लिया है. राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मुज़फ्फरनगर और बागपत समेत 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस क्षेत्र समाजवादी पार्टी के आठ प्रत्याशी राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया. जयंत इससे पहले भी कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़े हैं. बैठक में यह सवाल भी उठा था कि गठबंधन की सरकार बनने पर जयंत चौधरी की क्या भूमिका होगी क्योंकि सरकार में शामिल होने पर विधानसभा सदस्य होना ज़रूरी है. जयंत ने इस दुविधा पर कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें : विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : बुज़ुर्ग किसान ने मंच पर चढ़कर बीजेपी विधायक को जड़ दिया थप्पड़
यह भी पढ़ें : तेंदुए के जबड़े में फंसे युवक को छुड़ा लाया उसका बहादुर बहनोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार