जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुज़फ्फरनगर की जनसभाओं में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की तरफ चारा फेंक रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जयंत ने आज दूसरे दिन फिर पलटवार किया. जयंत चौधरी ने अमित शाह से कहा कि आप मेरे जज्बात और ईमान को नहीं समझ पाए. मैं किसी भी कीमत पर किसानों के साथ बेवफाई नहीं करुंगा.
अमित शाह ने दो दिन पहले भी जयंत चौधरी के लिए ऐसी बातें कहीं थीं कि वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं लेकिन जयंत ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं चवन्नी नहीं हूँ जो पलट जाऊं. अमित शाह ने शनिवार को फिर कहा कि जयंत भाई का अखिलेश के साथ सिर्फ मतगणना तक ही साथ है. समाजवादी पार्टी जब सरकार बनायेगी तो जयंत की जगह पर आज़म खां बैठ जायेंगे.
जयंत चौधरी ने शनिवार को ही अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कई साल से विपक्ष में हूँ. चुनाव भी हार चुका हूँ लेकिन इसका भी कोई मलाल नहीं है. उन्होंने अमित शाह से कहा कि मैं किसानों के साथ बेवफाई नहीं कर सकता हूँ. किसी भी लालच से मुझे तोड़ा नहीं जा सकता है. हमारे वोटों को मोड़ने के लिए यह साज़िश रची जा रही है. लेकिन कोई भी मतदाता अब आपके जाल में नहीं फंसेगा क्योंकि बीजेपी विभाजनकारी राजनीति करती है.
दरअसल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में जयंत चौधरी को 40 सीटें मिली हैं. पश्चिमी यूपी जाट बाहुल्य क्षेत्र है. इस वजह से बीजेपी ने यहाँ पूरी ताकत लगा दी है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद दरवाज़े-दरवाज़े घूमकर पार्टी के पर्चे बाँट रहे हैं. यही वह क्षेत्र है जहाँ पर जयंत चौधरी को गठबंधन ने सीटें दी हैं. इस इलाके में आज भी चौधरी चरण सिंह का असर है. यही वजह है कि अमित शाह जयंत चौधरी का नाम ले लेकर गठबंधन के वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : डाक विभाग की यह गाड़ी कुछ किलोमीटर और चल जाती तो 32 लाख के 64 लाख हो जाते
यह भी पढ़ें : पुलिस ने कर दिया बुज़ुर्ग की हत्या का राज फाश
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी पर डोरे डालने में जुटी है बीजेपी
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक की इस गाइडलाइन पर महिला आयोग नाराज़, भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने आखिर क्यों कहा, योगी फिर आ गए तो मैं नहीं बचूंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट