Tuesday - 10 December 2024 - 1:33 PM

जया किशोरी एक फोटो तेजी से हो रहा वायरल, मॉडल अवतार में आई नजर

जुबिली न्यूज डेस्क 

कथावाचक जया किशोरी अपने भावपूर्ण प्रवचनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। अपने सुंदर शब्दों और कहानियों को सुनाने के प्रभावशाली तरीके के लिए जानी जाने वाली जया किशोरी ने कई लोगों के जीवन को छुआ है। हालांकि, हाल ही में वो एक लग्जरी बैग से जुड़े विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई थीं। अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, जया किशोरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आध्यात्मिक वक्ता अब मॉडलिंग कर रही हैं। उनके आलोचक सोशल मीडिया हैंडल पर इस तस्वीर का इस्तेमाल मॉडलिंग के दावों के साथ कर रहे हैं।

चूंकि जया किशोरी ने अपने किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रही फोटो शेयर नहीं की है, इसलिए ये कथावाचक के खिलाफ एक और दुष्प्रचार प्रतीत होता है। जया किशोरी ने अभी तक वायरल फोटो पर कोई स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, वायरल फोटो को विभिन्न AI Tools में जांचने पर पाया गया कि फोटो AI Generated या Deep Fake है।

लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर लग्जरी ब्रांड का कस्टमाइज बैग यूज करने को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि वो चमड़े से बना बैग का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, पूरे मामले में उन्होंने सफाई दी थी।

ये भी पढ़ें-आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कार्यकाल का आज आखिरी दिन, जानें क्या कहा

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि लोग बेवजह इस बात का मुद्दा बना रहे हैं। बैग में कहीं चमड़े का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही मैंने कभी अपनी कथा के दौरान लोगों को मोह-माया छोड़ने का ज्ञान नहीं दिया है। मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि मेहनत करो पैसे कमाओ और अच्छी जिंदगी जियो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com