जुबिली न्यूज डेस्क
शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म धमाका मचाने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग से 51.17 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने सब लाजवाब हैं। टीजर, ट्रेलर और उसके बाद फिल्म के बेहतरीन गानों ने शाहरुख के फैंस का क्रेज दोगुना कर दिया। ये ही कारण है कि रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बाहूबली’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का दिया गया है और स्वादानुसार इस फिल्म में सोशल मैसेज भी शामिल किया गया है. हमने साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक देखे हैं, लेकिन एटली ने शाहरुख खान को ही साउथ, खासकर तमिल स्टाइल में ऑडियंस के सामने पेश किया है.
शाहरुख खान ने मचाया असली ‘गदर’
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है। पहले ही दिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद है।
मास एंटरटेनिंग है ये फिल्म
ये फिल्म मास एंटरटेनिंग है, जिसमें कहानी का पूरा ध्यान रखा गया है। पूरा क्रेडिट सुमित अरोड़ा, रम्मना गिर वसमन और डायरेक्टर एटली को देना पड़ेगा। पहला हाफ बांधकर रखता है, सेकेंड हाफ उसे अंजाम तक पहुंचाता है और क्लाइमेक्स एंटरटेनमेंट के साथ एक बढ़िया मैसेज देता है। यानी कि रौंगटे खड़े करने वाले एक्शन के साथ फील गुड फैक्टर का तड़का, इस कॉम्बिनेशन को कोई मात नहीं दे सकता।
शाहरुख की फिल्म से चारों तरफ त्योहार का माहौल
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का उत्साह हर तरफ देखने को मिल रहा है। फैंस ने थिएटर के बाहर त्योहार का माहौल बना दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर में ‘जवान‘ फिल्म के पोस्टर पर फैंस ने दूध चढ़ाया.
हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर में 'जवान' फिल्म के पोस्टर पर फैंस ने दूध चढ़ाया. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. pic.twitter.com/cdcqLtzUfG
— Priya singh (@priyarajputlive) September 7, 2023
शाहरुख खान की फ़िल्म “जवान” का ट्रेलर रिलीज हो गया फ़िल्म का यह डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है !! बेटे को हाथ लगाने से पहले अपने बाप से बात कर !!
शाहरुख खान की फ़िल्म "जवान" का ट्रेलर रिलीज हो गया फ़िल्म का यह डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है !!
बेटे को हाथ लगाने से पहले अपने बाप से बात कर !!❤️pic.twitter.com/gK1LM0gtw3
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) August 31, 2023
the only review that matters is of general public and the masses have accepted #Jawan and are going berserk after watching the film. #JawanReview pic.twitter.com/wG8jj4cUAl
— ح (@hmmbly) September 7, 2023
जवान को देखने के बाद जनता पागल हो रही है.
Jawan का फर्स्ट हाफ है सॉलिड
जवान का फर्स्ट हाफ बहुत ज्यादा शानदार है स्टोरी बहुत स्ट्रॉन्ग है। पहले लग रहा था कि सिर्फ एक्शंस होंगे या डायलॉग बाजी होगी तो ऐसा नहीं है इस फिल्म में इमोशनल एंगल बहुत सॉलिड रखा गया है। उस वजह से स्क्रीनप्ले भी बहुत शानदार लगता है फिल्म की शुरुआती कुछ मिनट में ही बहुत तगड़ा इंपैक्ट मिलता है।