न्यूज डेस्क
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का फीस वृद्धि के खिलाफ धरना उग्र होता नजर आ रहा है। जेएनयू में हजारों की संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं ने परिसर में पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही वे संसद भवन की ओर बढ़ने लगे। संसद और जेएनयू के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
पुलिसवालों ने छात्रों को रोकने के लिए 5 लेयर की बैरिकेडिंग की थी। इसमें से 4 लेयर की बैरिकेडिंग तोड़ दी गई है। फिलहाल छात्र आखिरी बैरिकेडिंग पर पहुंच चुके हैं और उसे भी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ छात्र 5 लेयर की बैरिकेडिंग तोड़कर भी आगे बढ़ गए हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें बसों में बैठकर पास के थाने लेकर जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि छात्रों के प्रदर्शन को काबू में करने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और हर कंपनी में 70 से 80 पुलिसकर्मी हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है जिसको लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लगातार छात्रों से शांत रहने की अपील की जा रही है।
छात्रों के इस मार्च को देखते हुए जेएनयू परिसर के आसपास पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो जेएनयू की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों की सिफारिश करेगी। जेएनयू के लिए बनाई गई यह समिति छात्रों और प्रशासन से बातचीत और सभी समस्याओं के समाधान को लेकर सिफारिश करेगी।