जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तरी आन्ध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों में तबाही का खतरा मंडरा रहा है. इन इलाकों में जवाद तूफ़ान का एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बृहस्पतिवार की शाम से उत्तरी आन्ध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर मौसम खराब हो सकता है. शाम के बाद से मौसम की स्थिति उग्र हो सकती है.
बताया गया है कि जवाद तूफ़ान लैंडफाल स्टेज पर पहुँचने से पहले भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदल सकता है. इसकी वजह से उत्तरी आन्ध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों पर तबाही आ सकती है. इस तूफ़ान का जवाद नाम सऊदी अरब ने रखा है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस तूफ़ान की वजह से कुछ घंटों तक डिप्रेशन की स्थिति रहेगी. बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग भागों में उत्तर पश्चिम की तरफ यह बढ़ेगा. पर्यावरणीय परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो यह तूफ़ान गहरे समुद्र की तरफ चला जायेगा.
यह भी पढ़ें : अमेज़न के ज़रिये गांजा तस्करी मामले की जांच कर रहे भिंड के एसपी ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : आगरा में यह बटन दबाने पर फ़ौरन पहुंचेगी मदद
यह भी पढ़ें : दुल्हन को घर लाने के बाद सुसाइड के लिए दूल्हा चढ़ गया किले की दीवार पर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी