Monday - 28 October 2024 - 12:51 PM

जावेद अख्तर मानहानि केस : कोर्ट की फटकार के बाद पेश हुईं कंगना

जुबिली न्यूज डेस्क

गीतकार जावेद अख्तर मानहानि केस में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश हुईं।

बीते हफ्ते अदालत ने कंगना रनौत पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि बार-बार कहने के बाद भी वह सुनवाई में मौजूद नहीं रही हैं। अगर कंगना रनौत 20 सितंबर को कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

अदालत की तीखी टिप्पणी के बाद कंगना रनौत की पेशी हुई। फिलहाल इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टाल दी गई है।

अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इस केस को ट्रांसफर करने की याचिका दायर की है, जिस पर एक अक्टूबर को सुनवाई होगी।

अदालत ने दी थी चेतावनी

14 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान जहां जावेद अख्तर अदालत में मौजूद रहे, वहीं कंगना रनौत नदारद थीं। अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि कंगना रनौत की तबियत ठीक नही हैं।

यह भी पढ़ें :  कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस

यह भी पढ़ें :  छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी

इसके साथ ही वकील ने कोर्ट से कंगना रनौत को पेशी से छूट देने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और अगली

तारीख को कंगना को अदालत में पेश होने को कहा। अदालत ने कंगना को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली तारीख को कंगना अगर नहीं रहती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का आरोप लगाया था। तब कंगना रनौत ने सार्वजनिक तौर पर कई दिग्गज कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का नाम लिया था, जिसमें जावेद अख्तर का भी नाम था। 2 नवंबर 2020 को गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें : बंगाल में विधायक ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन!

यह भी पढ़ें : चन्नी बने पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री, पीएम ने दी बधाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com