पॉलीटिकल डेस्क
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने आज एक ट्वीट कर एक तीर से कई निशाने को साधा है। दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के पीछे की वजह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नाराजगी बतायी जा रही थी। फिलहाल उनके ट्वीट से बीजेपी में शामिल होने के सारे कयासों पर विराम लग गया है।
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने आज ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा है कि अमित जी, बीजेपी4इंडिया के कारण रोजगार की जो भयावह समस्या देश में व्याप्त है वह उत्तर प्रदेश में और भी गहरी है। कांग्रेस इसको दूर करने हेतु संघर्षरत है, हम यह संघर्ष और तेज करेंगे। आपके स्वास्थ्य सेवा संदर्भित विचारों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
जितिन ने इस ट्वीट से बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर विराम लगाया है। प्रियंका गांधी से उनकी नाराजगी की खबर राजनीतिक गलियारों में कुछ समय से तैर रही थी। ऐसी अटकले लगायी जा रही थी कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।