जुबिली स्पेशल डेस्क
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच कल मुकाबला खेला गया था। आईपीएल के इतिहास अब तक रोमांचकारी मुकाबला था। इस मुकाबले की खास बात यह रही कि एक मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। हालांकि पंजाब ने सुपर ओवर में बाजी मार ली। इस मैच में दो तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है।
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खेल प्रेमियों को अपना दीवाना बना डाला है। दरअसल दोनों गेंदबाजों ने अपनी नॉन स्टॉप यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया था।
सुपर ओवर में बुमराह ने सटीक यॉर्कर से पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को पॉवेलियन भेजा। बुमराह की शानदार यॉर्कर गेंद के आगे केएल राहुल बेबस नजर आए। इसके बाद बुमराह ने यॉर्कर डालने के चक्कर में निकोलस पूरन को फुलटॉस डाल दी। पूरन प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. पंजाब की टीम सिर्फ 5 रन बना सकी।
इसके बाद बारी है मोहम्मद शमी की। शमी ने अपने अनुभव से मुम्बई के बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया। शमी की गेंदों के आगे मुम्बई की टीम छह रन नहीं बना सकी। मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक खतरनाक यॉर्कर डाल कर रोहित शर्मा और क्विटंन डीकॉक की नाक में दम कर दिया।
आलम तो यह रहा कि शमी के आगे मुम्बई के बल्लेबाज रनों के तरसते दिखे। शमी ने अपनी यॉर्कर से ऐसा दबाव बनाया कि आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में केएल राहुल ने डी कॉक को रन आउट कर दिया। कुल मिलाकर दोनों खिलाडिय़ों का अनुभव इस मुकाबले में देखने को मिला।
यह भी पढ़े : IPL 2020 : क्यों जरूरी है CSK के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत
यह भी पढ़े :RCB vs KKR : चैलेंजर्स के आगे KKR ने टेके घुटने
यह भी पढ़े : IPL 2020 : ये दिग्गज बैठे हैं बाहर