जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।
मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है जापान के PM फुमियो किशिदा का।
दरअसल जापान के प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ स्पीच देने वाले थे। इसी दौरान सभास्थल पर एक जोरदार धमाका हुआ।
岸田さんの演説でまさか目の前で… pic.twitter.com/RcXWnYbuzB
— ゆき (@yukiko_070) April 15, 2023
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है। जिस जगह पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भाषण देने के लिए तैयार थे वहीं ये खौफनाक घटना हुई है। विस्फोट के एक वीडियो भी सामने आया है जहां पर घटनास्थल पर मौजूद लोग भागने लगते हैं।
— ゆき (@yukiko_070) April 15, 2023
वहीं एक आदमी को कई लोगों ने जमीन पर गिरा कर पकड़ रखा है। हालांकि घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, जिन्होंने किसी आदमी को पकड़ रखा है। बताया जा रहा है कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बच गए।
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें लोग भाषण के दौरान फोटो और वीडियो ले रहे थे. इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके बाद लोग चीखने चिल्लाने लगे। इधर-उधर भागने लगे।शिंजो आबे पर भी हमला हुआ था ।