Tuesday - 29 October 2024 - 12:25 PM

Janmashtami 2022: बॉलीवुड पर छाया कान्हा का जादू, इन स्टार्स ने फैंस को दी बधाई

जुबिली न्यूज डेस्क

Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लोग अपने-अपने घरों में और मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी , कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी जैसे कई स्टार्स ने अपने फैंस को त्योहार की बधाई दी है तो विवेक अग्निहोत्री ने कृष्ण को वर्ल्ड लीडर बताया है.

विवेक अग्निहोत्री ने जन्माष्टमी पर एक पोस्ट शेयर कर श्रीकृष्ण की महिमा का बखान करते हुए उन्हें दुनिया का पहला फिलॉसफर बताया है. विवेक ने कृष्ण को नायक का दर्जा देते हुए लिखा ‘आज की दुनिया में एक ऐसे वर्ल्ड लीडर की जरूरत है जो हमे संकट से बाहर निकाल पर प्रेम, सद्भभाव, शांति, विकास कर सके तो वह केवल भगवान कृष्ण हैं’.

हेमा मालिनी 

कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की सांसद और दिगग्ज फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बाल गोपाल की तस्वीर शेयर कर जन्माष्टमी मनाने की वजह बताई है. पोस्ट में लिखा ‘ये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है जो भगवान के जन्म का जश्न मनाती है, जो बुराई नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए थे. भगवत गीता सम्मानजनक जीवन जीने की सीख देने वाला ग्रंथ है’.

अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘आला रे आला गोविंदा’ . इस वीडियो में बिग बी दही हांडी तो तोड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं एक ऐसा ही वीडियो क्लिप अभिषेक बच्चन की लगा कर फैंस को खुश कर दिया.

कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीरें

कंगना रनौत ने फैंस को  जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने  पिछले साल की जयपुर के श्रीनाथ मंदिर की तस्वीर शेयर की है.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए एक वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी है.

गोविंदा 

जन्माष्टमी के त्योहार पर सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बांके बिहारी के दर्शन करने लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस साल 20 अगस्त को मध्यप्रदेश में दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें-क्या सुब्रमण्यन स्वामी बदलने वाले हैं पाला?

ये भी पढ़ें-140 सालों से दूल्हों को नहीं मिली दुल्हन, वापस लौटी बारात, जानिए क्या है जौनपुर का कजरी मेला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com