न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना ‘न्यू कश्मीर’ की पहली ईद धारा 144 के बीच शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षा पूरी पुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।
Another video of people celebrating #Eid in #Srinagar #Kashmir. pic.twitter.com/AdMQ97aNdm
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) August 12, 2019
हालांकि, ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, जिसके बाद बाजार खुले और ईद की खरीदारी करने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। पुलिस की ओर से बयान दिया गया है कि घाटी में शांति है और बीते एक हफ्ते में एक भी गोली नहीं चलाई है।
श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। गौरतलब है कि श्रीनगर में अभी भी धारा 144 लागू है और फोन की सुविधा बंद है।
दूसरी ओर लद्दाख में भी ईद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। करगिल में हालात सामान्य हैं, लेकिन इंटरनेट अभी भी बंद है। वहीं लेह में इंटरनेट काम कर रहा है। लेह में आज इमामबाद मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा की गई।