न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में पाकिस्तान के आतंकी अबु सैफुल्लाह को मार गिराया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा ये एनकाउंटर पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके बीती मंगलवार को हुआ था। इसकी पहचान अब सैफुल्लाह के तौर पर की गई है। मारे गए आतंकी सफुल्लाह कुई तलाश सुरक्षाकर्मियों को काफी समय से थी।
गौरतलब है कि आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान का रहने वाला है, जोकि पिछले करीब डेढ़ साल से अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सक्रिय था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार जैश-ए- मोहम्मद का आतंकी कादिर यासिर का वो बेहद करीबी था। एनकाउंटर में उसके साथ कई और आतंकी थे, लेकिन वो रात के अंधरे में भागने में कामयाब रहे।
इसके अलावा आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए। इस घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद खरियू में एक तलाशी अभियान चलाया गया था।
इस ऑपरेशन के दौरान ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्लाह मारा गया। जबकि विशेष पुलिस अधिकारी शाहबाज अहमद मौके पर ही शहीद हो गये और सेना का एक जवान घायल हो गया। इलाज के दौरान घायल जवान भी शहीद हो गया।