Tuesday - 29 October 2024 - 1:38 PM

अनुच्छेद 370 हटाना हमारा आंतरिक मसला

न्‍यूज डेस्‍क

जम्मू-कश्मीर में अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त करने के बाद केंद्र सरकार वहां हालात सामान्‍य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि अभी भी जम्‍मू-कश्‍मीर के कई इलाकों में धारा 144 लगी है। दूसरी ओर देश में विपक्ष से लेकर पाकिस्‍तान तक मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की जा रही है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बारे में एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग काफी लंबे समय से उठती आई थी, लेकिन ये मसला हर बार टलता ही रहा।

एक अंग्रेज़ी अखबार को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये निर्णय उन्होंने काफी सोच-समझ कर लिया है। और आगे सरकार का कश्मीर को लेकर बड़ा प्लान भी है, ताकि घाटी में विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि कश्मीर को लेकर हमारी सरकार ने जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से घरेलू मामला है। हमने इस निर्णय को काफी सोच-समझ कर लिया है, हमें पूरा भरोसा है कि इससे घाटी के लोगों को काफी फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में घाटी में निवेश की बात की थी और ‘नया कश्मीर’ का जिक्र किया था। इस पर उन्होंने कहा कि मेरी अपील के बाद देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश करने को लेकर इच्छा भी जताई है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में खुले वातावरण में आगे बढ़ना जरूरी है, ताकि युवाओं को नए अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर हमने जो फैसला लिया है, उससे कश्मीर के लोगों का भला होने वाला है। इस फैसले से क्षेत्रीय इलाके में कई अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री ने घाटी में निवेश को लेकर कहा कि धारा 370 हटने के बाद घाटी में टूरिज्म, कृषि क्षेत्र, IT और हेल्थकेयर समेत अन्य क्षेत्रों में फायदा पहुंचेगा। इससे कश्मीर के प्रोडेक्ट, लोगों को फायदा पहुंचेगा और उन्हें बड़ा मंच मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि IIT, IIM, AIIMS के जरिए ना सिर्फ युवाओं को शिक्षा के अवसर मिलेंगे तो वहीं घाटी में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही रेलवे, एयरपोर्ट समेत अन्य कनेक्टविटी को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com