स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कश्मीर मामले को लेकर सोमवार का दिन काफी अहम बताया जा रहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर मामले को लेकर लगाई गई याचिकाओं में सुनवाई होगी।
जानकारी के मुताबिक 8 पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला दे सकता है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट कश्मीर घाटी में पाबंदी पर कोई फैसला ले सकता है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर इस समय घमासान चल रहा है। इसी को लेकर कई याचिका सुप्रीम कोर्ट लगाई गई है। इस सब को लेकर सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला सुना सकता है।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर को लेकर याचिका दायर की है, जिसपर सोमवार पर सुनवाई हो सकती है।