न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पिछले कई दिनों से कई जिलों में तनाव का महौल है। विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद आज पहले जुमे पर श्रीनगर की जामा मस्जिद में नमाज नहीं हुई। राज्य में जारी भारी तनाव के चलते ईद से पहले के जुमे पर श्रीनगर की जामा मस्जिद में नमाज अदा नहीं की गई। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में स्थिति छोटी मस्जिदों पर नमाज अदा की गई।
इस बीच खबर आ रही है कि अब केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हालात सामान्य करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। अब घाटी में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य करने की कोशिशें हो रही हैं। कई इलाकों में लगे कर्फ्यू में ढ़ील देने का प्लान है।
Sushma Chauhan, Deputy Magistrate (DM) Jammu District: Section 144 (gathering of more than 4 people banned) withdrawn from Jammu Municipal limits. All school, and colleges to open tomorrow (August 10). pic.twitter.com/EezNKkIKpu
— ANI (@ANI) August 9, 2019
उधमपुर और सांबा के बाद अब शुक्रवार को जम्मू में भी धारा 144 हटा ली गई है। जम्मू में कल से सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएंगे। वहीं कश्मीर में भी धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कश्मीर के कुछ इलाकों का दौरा कर कहा कि राज्य में हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ईद पूरी शांति के साथ मनाई जाएगी।
जम्मू की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान के मुताबिक धारा 144 को जम्मू नगर सीमा से हटा लिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे। हालांकि यहां इंटरनेट सेवाओं पर अभी रोक रहेगी।
वहीं ईद के मद्देनजर प्रशासन वहां जरूरी सामान मुहैया करवा रहा है। कश्मीर के डीसी बसीर अहमद खान के मुताबिक ईद पर जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी में अभी तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 अगस्त को भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने वाला गजट अधिसूचित कर दिया था, जिसके बाद अनुच्छेद 370 के खंड 1 को छोड़कर इसके बाकी सभी प्रावधान रद्द हो चुके हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह) जी. किशन रेड्डी ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सलाह दी गई है।