Sunday - 27 October 2024 - 10:27 PM

370 पर फैसले के बाद कैसा है कश्मीर में माहौल

न्‍यूज डेस्‍क

पूरे देश में इस समय जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेषाधिकारों को हटाए जाने को लेकर एक गंभीर बहस छिड़ी हुई है। अभी भी जम्मू और कश्मीर के इलाकों में धारा 144 लागू है और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन व इमरान अंसारी नजर बंद हैं। दूसरी ओर दिल्‍ली में मोदी सरकार संसद भवन में मामले को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है।

इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के वर्तमान हालात को लेकर मोदी सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है। बता दें कि केंद्र सरकार का फैसला सही तरीके से लागू हो, परिसीमन में कोई दिक्कत ना आए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अजित डोभाल श्रीनगर में ही हैं और सबकुछ सामान्य होने तक वहां पर ही रहेंगे।

सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट में एनएसए अजित डोभाल ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में अभी भी पूरी तरह से शांति है। लोग अपने रोजाना काम के लिए अब आराम से आ-जा रहे हैं।

इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने जो राज्यसभा में बयान दिया है कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बना दिया जाएगा। उस वादे का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है। स्थानीय निवासियों की मानें तो उनके हिसाब से केंद्र सरकार ने अपने फैसले को बिल्कुल सही तरीके से लागू किया है।

अजित डोभाल ने अपनी रिपोर्ट इस बात का खुलासा किया है कि कश्मीर में इस तरह का माहौल है कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नेताओं ने एक अलग माहौल बनाया और लोगों को डरा कर रखा।

बताते चले कि सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को कमजोर करने का फैसला किया और साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर को एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। इसी फैसले को देखते हुए बीते दिनों घाटी में हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी, घाटी में करीब 1000 के आसपास सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात की गई थीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com