Monday - 28 October 2024 - 9:01 AM

जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

जुबिली न्यूज डेस्क

बिना फंड के आखिर विकास कैसे होगा। जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार ने बजट में जितना पैसा जम्मू-कश्मीर को देने का ऐलान किया था उसका अब तक सिर्फ 10 फीसदी ही दिया गया है।

27 अक्टूबर तक यानी वित्त वर्ष के सात महीने बीत जाने पर जम्मू-कश्मीर के 25 विभागों को 1809 करोड़ रुपये ही मिले हैं, जबकि बजट में 18527 करोड़ रुपये देने की बात कही गई थी।

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं की अधिकांश फंडिंग केंद्र सरकार ही करती है। इसे लागू करना का काम राज्य सरकार का होता है। ऐसी योजनाओं के लिए एक्सपेंडिचर उपलब्ध करवाने का काम राज्य सरकार का होता है।

यह भी पढ़ें : 21 राज्यों के पास खत्म हो गया मनरेगा का फंड, कांग्रेस ने साधा निशाना

यह भी पढ़ें : नवाब मलिक ने फिर बोला वानखेड़े पर हमला, कहा सेक्स रैकेट चलाने वाला समीर का ख़ास दोस्त

लेकिन जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन विभाग ऐसे भी हैं जिनको अब तक एक रुपया भी नहीं मिला है। इनमें जल शक्ति, आपदा प्रबंधन, पावर डिवेलपमेंट, सिविल एविएशन और सूचना तकनीक विभाग शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’  को बताया कोरोना की दूसरी लहर की वजह से फंड जारी करने में और अधिक देरी हो गई। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बहुत सारे विभाग काम ही नहीं शुरू कर पाए।

अधिकारी ने कहा कि फंड जारी करना इस बात पर निर्भर करता है कि पहले से जारी फंड का कितना इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के मामले में यह भी देखा जाता है कि काम कितना आगे बढ़ा है। अभी इस वित्त वर्ष में पांच महीने बाकी हैं। विभाग अपने काम को तेज करेंगे और खर्च में भी बढ़ोतरी होगी।’

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :   ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

अधिकारियों ने कहा कि इन योजनाओं पर पहले बहुत ज्यादा खर्च नहीं होता था, लेकिन इस साल हमारा फोकस है कि प्रोजेक्ट पूरे हो जाएं और इसका असर अगली दो तिमाही में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह

यह भी पढ़ें :  सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप  

बजट के अनुसार साल 2021-22 में जल शक्ति विभाग का व्यय सबसे ज्यादा 5477 करोड़ रुपये रहा है। 2747 करोड़ का आवंटन जम्मू-कश्मीर के लिए होने के बावजूद इसमें से एक भी पैसा नहीं लिया जा सका है।

सरकार के सूत्रों का कहना है कि अगले महीने तक विभाग पिछले आवंटन को खर्च कर देगा और इसके बाद सरकार की तरफ से फंड जारी किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com