Saturday - 26 October 2024 - 4:41 PM

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने वापस ली उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बदलाव के साथ नई सूची होगी जारी

  •  जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने वापस ली उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बदलाव के साथ नई सूची होगी जारी
  • जम्मू-कश्मीर में सितंबर-अक्टूबर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं
  • इसमें पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और फिर तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग करवाई जाएगी
  • पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़,पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल.

  • दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

कंगन (एसटी), गांदरबल ,हजरतबल ,खानयार ,हब्बाकदल ,लाल चौक ,चन्नपोरा ,जदीबल ,ईदगाह ,सेंट्रल शाल्टेंग ,बडगाम ,बीरवाह ,खानसाहिब ,चरार,ए,शरीफ ,चदूरा ,गुलाबगढ़ (एसटी) ,रियासी ,श्री माता वैष्णो देवी ,कालाकोट,सुंदरबनी ,नौशेरा ,राजौरी (एसटी) ,बुद्धल (एसटी) ,थन्नामंडी (एसटी) ,सुरनकोट (एसटी) ,पुंछ हवेली ,मेंढर (एसटी)

  • तीसरे चरण में इन सीटों पर मतदान

करनाह ,त्रेहगाम ,कुपवाड़ा ,लोलाब ,हंदवाड़ा ,लंगेट ,सोपोर ,रफियाबाद ,उरी ,बारामूला ,गुलमर्ग ,वागूरा,क्रीरी ,पट्टन ,सोनावारी ,बांदीपोरा ,गुरेज (एसटी) ,उधमपुर पश्चिम ,उधमपुर पूर्व ,चेनानी ,रामनगर (एससी) ,बनी ,बिलावर ,बसोहली ,जसरोटा ,कठुआ (एससी) ,हीरानगर ,रामगढ़ (एससी) ,सांबा ,विजयपुर ,बिश्नाह (एससी) ,सुचेतगढ़ (एससी) ,आर.एस. पुरा, जम्मू दक्षिण ,बाहु ,जम्मू पूर्व ,नगरोटा ,जम्मू पश्चिम.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com