जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में सोमवा देर रात राज्य के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है. पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है.
पुलिस ने अपने बयान में कहा है, ”डीजी जेल एचके लोहिया की मौत के मामले की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रामबन निवासी एक घरेलू सहायक यासिर अहमद मुख्य आरोपी है. घटना स्थल से एकत्र किए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को वारदात के बाद भागते हुए देखा गया है.
आतंकी घटना है या नहीं?
पुलिस के मुताबिक अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकी घटना है लेकिन जब तक जांच चल रही है, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और आरोपी की मानसिक स्थिति बताने वाले कुछ दस्तावेजी सबूत जब्त कर लिए हैं. संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें साझा की जा रही हैं. जिस किसी को भी उसकी कोई सूचना मिले, वह फौरन पुलिस को इत्तला दे.
आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश
अपराध स्थल की पहली जांच में यह संदिग्ध हत्या का मामला लग रहा है. अधिकारी के यहां काम करने वाला घरेलू सहायक फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.” एक और ट्वीट में राज्य की पुलिस ने बताया, ”फॉरेंसिक टीम और अपराध शाखा दल मौके पर है. जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करता है और गहरा दुख जताता है.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने हेमंत लोहिया मर्डर के मामले में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली है. इसके साथ ही, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेलों में चमका UP, आनन्देश्वर पाण्डेय को भरोसा अभी और जीतेंगे पदक
जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट
हेमंत लोहिया की हत्या की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर आ गया. वहीं दिल्ली तक इसका असर दिखा और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गईं हैं. अमित शाह आज अपने दौरे के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे. वहां मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह राजौरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें-बुमराह T20 वर्ल्ड कप से ‘OUT’, BCCI करेंगा जल्द रिप्लेसमेंट का एलान