श्रीनगर। कश्मीर में लगातार सेना आतंकवादियों को काबू में करने के लिए अभियान चला रही है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी सेना ने मध्य कश्मीर के बड़गामा में जिले में सुरक्षा घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) में शुरू किया और दो आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मिलकर आतंकवादियों पर बड़ा एक्शन लिया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पर चदूरा में सेना तलाशी अभियान शुरू किया है लेकिन सुरक्षा बलों के जवान एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह दो आतंकवादी को मार गिराया है। इस दौरान आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। उधर सेना ने आसपास के इलाके को घेर लिया ताकि किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हो सके। https://www.jubileepost.in