जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी के सचिव अमानुल्ला की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था.
मौलाना बुखारी के सचिव अमानुल्ला का जामा मस्जिद परिसर में ही कार्यालय था, जहाँ वह पूरे दिन रहते थे. कोरोना की वजह से उनकी मौत होने के बाद जामा मस्जिद को एक बार फिर नमाजियों के लिए बंद किया जा सकता है. दिल्ली समेत देश भर के धर्मस्थलों को 75 दिन बाद 8 जून को ही अनलॉक किया गया था.
मौलाना बुखारी ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिये उन्हें जामा मस्जिद बंद करने की राय मिल रही है. हम भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि जामा मस्जिद को एक-दो दिन के लिए बंद कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें : इस जंग में TMC के आगे BJP हुई चित्त
यह भी पढ़ें : अंबेडकर नगर के डीएम की ये पोस्ट आपको भावुक कर देगी
यह भी पढ़ें : कौन है जसलीन : जिसकी आवाज सुनते ही सभी हो जाते हैं अलर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सिलसिला रुका नहीं तो…
मौलाना बुखारी ने कहा कि मैं तो यूँ भी लोगों से यही कह रहा हूँ कि वह शहर की दूसरी मस्जिदों में जाने से बेहतर है कि अपने घरों पर ही नमाज़ अदा करें.