जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह पर शुरू हुआ विवाद अपने अंजाम तक पहुँचने से पहले ही बीजेपी नेताओं ने लखनऊ में भी विवादों की लहर उठा दी है. लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में विकासदीप बिल्डिंग के ठीक पीछे बने जिस धार्मिक स्थल को धार्मिक सद्भाव की मिसाल के रूप में देखा जाता था उस पर विवाद खड़ा कर उसे भी पुलिस के घेरे में ला दिया गया है. विकासदीप के पीछे बनी मस्जिद का गुम्बद मन्दिर स्टाइल में बना है और उसके किनारों पर मीनारें बनी हैं. इस मस्जिद में बाकायदा नमाज़ होती है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अभिजात मिश्रा ने इसे शिवाला बताते हुए वहां जलाभिषेक करने का एलान करते हुए पूरे इलाके में तनाव घोल दिया.
अभिजात मिश्रा ने दावा किया कि भारत में 50 हज़ार से ज्यादा मंदिरों को ध्वस्त कर वहां मस्जिदें बनाई गईं. लखनऊ के हुसैनगंज में शिवालय वाली मस्जिद में आज भी शिवाला है. उस पर मुसलमानों ने कब्ज़ा करके मस्जिद बना ली है. अभिजात मिश्रा ने इस मस्जिद में जलाभिषेक का एलान किया था. इसके लिए सोमवार 30 मई का दिन तय किया गया था. पुलिस ने अभिजात को हाउस अरेस्ट कर लिया है और मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने अभिजात से कहा है कि इस मामले को लेकर अदालत जाओ. हम क़ानून व्यवस्था को बर्बाद नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जुड़े दस्तावेज़ वाराणसी के जिला जज के सिपुर्द
यह भी पढ़ें : काशी और मथुरा विवाद के नाम रहा यह शुक्रवार
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि का लाउडस्पीकर बंद होने के बाद सभी बेचैन, आखिर माजरा क्या है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल