न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शे कदम पर चलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश में फंसे एक भारतीय नागरिक के ट्विटर संदेश का संज्ञान लेते हुए उसे त्वरित मदद की है।
विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के एक दिन बाद से ही जयशंकर ने स्वराज की तरह ट्विटर के जरिये की गयी फरियाद पर त्वरित अमल का आदेश संबंधित दूतावास को दिया था। जयशंकर ने भारतीय नागरिक की समस्या का संज्ञान लिया, इससे ये साफ़ प्रतीत होता है की सुषमा के नक्शे कदम पर आगे बढ़ने लगे है देश के नए विदेश मंत्री ‘एस. जयशंकर’।
आपको बता दे कि कोलकाता के माणिक चट्टोपाध्याय ने सऊदी अरब में फंसे होने के बारे में ट्वीट करके मदद की कल गुहार लगायी थी, जिसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने उसका संज्ञान लिया। उनके प्रयास से रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने श्री चट्टोपाध्याय को मदद पहुंचायी।
Our Embassy in Kuwait is already working on it. Please be in touch with them @indembkwt https://t.co/w9BRPXTTZr
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 2, 2019
एस. जयशंकर ने ट्वीट करके भारतीय दूतावास के तुरंत सक्रिय होने और कोलकाता के नागरिक को मदद पहुंचाने की सराहना की। उल्लेखनीय है कि श्री चट्टोपाध्याय की गुहार और उस पर जयशंकर के संज्ञान के बाद रियाद में भारतीय मिशन के डिप्टी चीफ डॉ. सुहेल एजाज खान ने पीड़ित से फोन नम्बर मांगा।
Our Embassy in Rome/ Consul General in Munich will extend all assistance. Please be in touch with them @IndiainItaly @cgmunich https://t.co/JDGEfdZ5pP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 2, 2019
Our Embassy in Oman is trying to resolve this. Please continue to stay in touch with them @IndEmb_Muscat https://t.co/qnUAoRgt2m
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 2, 2019
डॉ. खान ने ट्वीट करके श्री चट्टोपाध्याय से कहा, “कृपया अपना फोन नम्बर हमें दीजिये। हमारे अधिकारी आपसे बात करेंगे। आप चिंता न करें, दूतावास आपकी सेवा के लिए मौजूद है।
आपको बता दे कि सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिये भेजी गयी समस्या पर भी गम्भीरता से कार्रवाई करने की शुरुआत की थी। उसी नक्शे कदम पर नये विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चलना शुरू किया है। देश के लोगों को आशा है की उनके इस कदम से भविष्य में भी विदेशों में रहने वाले भारतीयों को हर संभव मदद के समय वो ऐसे ही काम आएंगे।