जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने ली है। इस बात की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने टेलिग्राफ एप के जरिए ली है। अभी हाल ही में राजधानी दिल्ली में इजरायल के दूतावास के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी। साथ ही बिटकॉइन से पैसे की मांग भी की गई थी ।
टेलिग्राफ एप में भेजे गये संदेश के जरिये संगठन ने जांच एजेंसी को चनौती दी है। संदेश में लिखा गया है कि, रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं कर पाए।’ साथ ही अंत में लिखा गया कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।
गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक के साथ मिली थीं। जांच में सीसीटीवी फुटेज में ये सामने आया है कि घर के बाहर दो गाड़ियां देखी गई थी जिसमें एक इनोवा भी शामिल थी।
ये भी पढ़े : Opinion Poll : ममता का सिंहासन नहीं डोलेगा, कहां-किसे मिल सकती है सत्ता
गाड़ी का ड्राइवर एसयूवी को अंबानी के घर के बाहर पार्क करके चला गया था। इसके बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी थी।