जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. जेलों में अपराधियों को सुधार के लिए भेजा जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन की जेल के अधिकारी कैदियों से आपराधिक काम कराने में लगे हैं. उज्जैन के जेल अधिकारी कैदियों के भीतर छिपी प्रतिभा का पता लगाते हैं और उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं.
उज्जैन जेल में बंद एक कैदी का इस्तेमाल आईपीएस अधिकारियों से लेकर राज्य के गृह मंत्री और न्यायाधीशों तक के फोन हैक कराने में किया जा रहा है. इस कैदी ने खुद जेल अधिकारियों की शिकायत की है कि उससे कई महत्वपूर्ण लोगों के फोन हैक कराये गये हैं. साइबर सेल ने कैदी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है.
एक अंग्रेज़ी अखबार में छपी खबर के मुताबिक़ महाराष्ट्र का रहने वाला अनंत अमर अग्रवाल जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस कैदी को उज्जैन की जेल में रखा गया. जेल अधिकारियों ने कैदी से उसकी जालसाजी के बारे में डीटेल में जानकारी ली और इसके बाद उसकी प्रतिभा का अपने हिसाब से इस्तेमाल करना शुरू किया. उसे जेल के भीतर लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई गई.
जेल अधिकारियों ने इस कैदी से कई महत्वपूर्ण लोगों के मोबाइल फोन में मैलवेयर लोड कराया गया, इसके साथ ही डार्क नेट से खरीदे गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए जेल अधिकारियों ने उससे डिजीटल धोखाधड़ी कराकर करोड़ों रुपये डकार लिए.
जब यह बात कैदी की समझ में आयी कि वह एक टूल की तरह से इस्तेमाल हो रहा है, जालसाजी व कर रहा है और पैसा जेल अधिकारी कमा रहे हैं तो उसने जेल अधिकारियों की शिकायत कर दी. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कैदी की सुरक्षा के मद्देनज़र उसे भोपाल जेल ट्रांसफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें : भारतीय मछुआरे की हत्या मामले पाकिस्तान के राजनयिक तलब
यह भी पढ़ें : भारतीय सीमा पर चीन की फिर बढ़ी चहलकदमी, भारत सतर्क
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट का अहसास कराएगा यह रेलवे स्टेशन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
साइबर सेल ने कैदी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करा दी है. कैदी ने एक महिला जेल अधीक्षक और एक उप जेल अधीक्षक पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं. साइबर सेल का कहना है कि जांच चल रही है. फिलहाल उसे कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन जेल अधीक्षक को कैदी को लैपटॉप और इंटरनेट उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया है. यह जेल नियमावली की अवहेलना भी है.