जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. इनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी के चारों तरफ शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पिछले एक साल में विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच छह बैंक खातों के माध्यम से 75 करोड़ रुपये की लेनदेन हुई है. जानकारी मिली है कि पांच करोड़ रुपये आईपीएल के सट्टे में भी लगाए गए.
विकास दुबे और जय वाजपेयी के बीच हुए इस लेनदेन के कागज़ात पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को भेज दिए हैं. जानकारी मिली है कि विकास और जय के बीच कैश लेनदेन भी होता रहता था. जय वाजपेयी को विकास का कैशियर कहा जाता है. सूबे के वरिष्ठ अफसरों और मंत्रियों के साथ तस्वीरें आने के बाद जय वाजपेयी चर्चा में आया था. ईडी अब जय वाजपेयी की बेनामी संपत्तियों की जांच करेगा.
यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के नेता बोले साजिश रच रही है सरकार
यह भी पढ़ें : इन चार रेलवे स्टेशनों का निजी हाथों में जाने का रास्ता साफ
यह भी पढ़ें : राजस्थान : आरोपियों ने क्यों किया वॉयस सैंपल देने से मना
विकास दुबे गैंग का पुलिस लगभग सफाया कर चुकी है. जय वाजपेयी विकास दुबे के सबसे करीबी लोगों में रहा है. हालांकि उसका नाम किसी आपराधिक घटना में नहीं लिया गया लेकिन पैसों का लेनदेन उससे लगातार होता था. इसी वजह से जय वाजपेयी को विकास का कैशियर और फंड मैनेजर कहा जाता था. जय वाजपेयी की भूमिका आईपीएल का सट्टा लगाने में भी सामने आयी है. कुल मिलाकर शिकंजा अब उसके चारों तरफ कसने वाला है.