लखनऊ। स्थानीय डी ए वी कॉलेज में खेली जा रही सातवीं जय शंकर तिवारी स्मारक अंतर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के कक्षा 8 तक के वर्ग के छठे व् अंतिम चक्र के उपरान्त स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह ने डी पी एस जानकीपुरम की ईशिता मोहपात्रा को एकतरफा खेल में हरा कर ६ अंको के साथ चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
केन्द्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्रा ने सी एम एस इंदिरा नगर के सैयद ए आर शाहीर को जबरदस्त मारकाट से भरे खेल में शिकस्त दे कर ५ अंकों सहित दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया। यद्यपि अद्रिका और डी पी एस एल्डिको के मधुर सिंह दोनों ने 5-5 अंक अर्जित किये परन्तु, दूसरे चक्र में अद्रिका के हाथो पराजित होने की वजह से टाई ब्रेक के अनुसार उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। डी पी एस एल्डिको के तुषार रंग्लानी और सैयद ए आर शाहीर ने 4-4 अंक अर्जित किये किन्तु, टाई ब्रेक के चलते उन्हें क्रमशः चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा १२ तक के वर्ग की चैंपियनशिप आज से प्रारम्भ होगी।