जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतकर अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को शानदार विदाई दी। राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के कोच पद को छोड़ दिया है क्योंकि उनका करार यहीं तक था। उन्होंने साफ कह दिया है कि वो आगे इस पद पर नहीं बने रहेंगे।
उनके इस ऐलान के बाद बीसीसीआई ने भी नये कोच की तलाश शुरू कर दी थी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम का अगला कोच कौन होगा।
इसमें दो नाम सबसे ऊपर आ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया नए कोच के साथ खेलने उतरेगी।
उनके अनुसार नये कोच का ऐलान का जुलाई के अंत किया जा सकता है। जय शाह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने भारत के नए कोच के लिए इंटरव्यू किया था।
इस कमेटी द्वारा दो उम्मीदवार को मुख्य कोच की जिम्मेदारी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें से एक नाम जल्दी फाइनल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को उनका नया कोच श्रीलंका सीरीज से पहले मिल जाएगा। हालांकि उन्होंने अभी उन्होंने शॉटलिस्ट किये गए नामों का खुलासा नहीं किया है लेकिन बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच हो सकते हैं और उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत लग रहा है जबकि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्यू वी रमन का नाम भी शॉर्ट लिस्ट किया है।
इन दोनों में किसी को एक भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है। अब देखना होगा कि द्रविड़ के बाद किसको ये जिम्मेदार मिलती है।
भारतीय टीम की अगली सीरीज जिंबाब्वे से है जबकि अगस्त माह में श्रीलंका सीरीज शुरू हो रही है। श्रीलंका सीरीज के लिए टीम को नया कोच मिल जायेगा। जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान शुभम गिल को दी गई है।