जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को पराजित किया। जानकरी के मुताबिक ड़ को 528 वोट मिले। वही धनखड़ को 528 में से 15 वोट अमान्य रहे।
जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 वोट ही मिल सके। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का औपचारिक ऐलान किया। हालाँकि ये पहले से लग रहा था कि जगदीप धनखड़ की जीत होगी और मुकाबला एक तरफा होगा।
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 55 सांसदों ने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग नहीं किया। वहीं टीएमसी के दो सांसदों ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के आदेश के बावजूद वोटिंग में हिस्सा लिया। ये नाम शिशिर और दिव्येंदु अधिकारी के हैं।