जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी। ऐसे में राजनीतिक दलों का अब पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है और उनकी कोशिश है कि पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे।
कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी लोकसभा चुनाव के एजेंंडा सेट कर रहे हैं ताकि वो चुनावी दंगल में कोई मुद्दा उठाकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की जाये।
बीजेपी लोकसभा चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेंगी ये एक बड़ा सवाल है लेकिन जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज बताया है कि आखिर बीजेपी किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और उसे कैसे जीत मिलेगी।
दरअसल जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कानपुर पहुंचे थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी की है।
उनके अनुसार लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा सनातन धर्म होगा और 2024 का चुनाव सनातन धर्म के मुद्दे पर होगा। इसके साथ ही एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंग। उनका कहना है कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच का चुनाव है, जिसमें बीजेपी को जनता पूर्ण बहुमत से जिताएगी।
वो यहीं नहीं माने उन्होंने आगे तो यहां तक कहा है कि पांच राज्यों का विधान सभा चुनाव भी इसी मुद्दे यानीं सनातन धर्म पर लड़ा जायेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को मिटाने वाले बयान पर विपक्ष के गठबंधन से किसी भी नेता ने इस बात पर कोई भी आपत्ति या विरोध नहीं किया।
स्टालिन की इस सनातन विरोधी बात पर सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका सामने आकर विरोध किया। ऐसे में देश में सिर्फ सनातन धर्म को मानने वालों की ही सरकार बनेगी और बननी भी चाहिए। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
राजनीतिक दलों के बीच जुबाऩी एक बार फिर तेज हो गई है लेकिन जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की इस बात काफी सच्चाई नजर आ रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से सनातन धर्म को लेकर राजनीति काफी देखने को मिली है और बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मामले में आमने-सामने भी है।